बुलंदशहर, सितम्बर 12 -- दयावती दीवान सिंह शुक्ल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रांगण में शुक्रवार को क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता की विजेता छात्राओं का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की अंडर-14 और अंडर-17 वर्ग की छात्राओं को मेडल पहनाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में प्रबंधक राधेश्याम गर्ग, विनोद कुमार एवं प्रधानाचार्य राजीव गुप्ता ने विजेता टीमों को शुभकामनाएं दीं। यह प्रतियोगिता 8 से 11 सितंबर तक फरह, मथुरा में आयोजित हुई थी, जिसमें ब्रज प्रांत, मेरठ प्रांत एवं उत्तराखंड प्रांत के 45 विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। विद्यालय की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया और विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।विजयी छात्राएं अब 13 से 18 अक्टूब...