मेरठ, अक्टूबर 4 -- दयावती मोदी एकेडमी में शुक्रवार को टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप का शुक्रवार को समापन हो गया। दयावती मोदी एकेडमी ने राधा गोविंद क्रिकेट अकादमी को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ. रितु दीवान, पार्षद विक्रांत ढाका ने किया। पहले सेमीफाइनल मैच में डीएमए क्रिकेट एकेडमी ने आईपीएम स्कूल को हराकर फाइनल में जगह बनाई। डीएमए क्रिकेट एकेडमी के मांनित को मैन ऑफ द मैच चुना। दूसरे सेमीफाइनल में राधा गोविंद ने 90 रनों का स्कोर बनाया। इसके जवाब में सेंट मार्क्स की टीम 74 रन बनाए। तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में आईपीएम स्कूल ने सेंट मार्क्स को सुपर ओवर में हराया। गुरमीत ने 37 और आईपीएम के अभिनव ने 39 रनों का योगदान दिया। फाइनल मुकाबले में डीएमए क्रिकेट एकेडमी ने 10 ओवर में 145 रन पहुंचाया। वही राधा गोविंद की टीम 6...