बुलंदशहर, सितम्बर 20 -- शनिवार को दयावती दीवान सिंह शुक्ल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में प्रांतीय विज्ञान मेले का समापन समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम में महेश शर्मा (प्रान्तीय शैक्षिक प्रमुख), सोम गिरि गोस्वामी (प्रधानाचार्य, भाउराव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर नौयडा), मोहित चौहान (प्रधानाचार्य, विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बुलंदशहर) ने मां शारदे के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके स्तुति की।अतिथियों का परिचय प्रधानाचार्य राजीव गुप्ता द्वारा कराया गया।विज्ञान मेला के संयोजक प्रभात गुप्ता ने मेले के प्रारूप के बारे में छात्रों एवं अतिथियों को अवगत कराया। बताया प्रांतीय विज्ञान मेले में 200 छात्रों ने प्रतिभाग किया। (बाल वर्ग) प्रश्न मंच में स्वामी विवेकानंद सविम साहिबाबाद, (किशोर वर्ग) में सरस्वती विद्या मंदिर खुर्जा, (तरुण वर्...