बुलंदशहर, अगस्त 28 -- सिकंदराबाद। गुरुवार को दयावती दीवान सिंह शुक्ल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्रों को रघुनाथ गौशाला भ्रमण पर ले जाया गया। विद्यालय के 302 छात्रों ने गौशाला का भ्रमण किया। छात्र अन्न रोटी,चारा व अन्य सामान गायों के लिए लेकर आए।सभी ने गायों को रोटी, चारा व अन्य सामान खिला कर गौमाता का आशीर्वाद प्राप्त किया। छात्रों के साथ महिमा, नीमा, आचार्य ओमवीर सिंह,दीपक जोशी ने भी गऊ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रधानाचार्य राजीव गुप्ता ने भी छात्रों के साथ गौशाला का भ्रमण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...