बुलंदशहर, दिसम्बर 9 -- मंगलवार को दयावती दीवान सिंह शुक्ल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला स्तरीय समता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त छात्रों को सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता में आठ विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया।यह प्रतियोगिता विवेकानंद सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज डीएम कॉलोनी रोड बुलंदशहर में सोमवार को आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में दयावती दीवान सिंह शुक्ल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।तैयारी विद्यालय के वरिष्ठ योगाचार्य महेंद्र सिंह ने करायी। प्रधानाचार्य राजीव गुप्ता ने बताया की छात्रों के कठिन परिश्रम एवं प्रयास से विद्यालय निरंतर हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...