रामगढ़, फरवरी 14 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत चाहा स्थित दयाल स्टील लिमिटेड के मजदूर विभिन्न समस्याओं को लेकर झारखण्ड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा सहयोग मांगा था। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जेएलकेएम प्रतिनिधिमंडल दयाल स्टील प्रबंधन से मिला। साथ ही पांच सूत्री समस्याओं से अवगत कराया। समाधान के लिए 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया है। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि फैक्ट्री 2006 से संचालित है। लेकिन यहां काम कर रहे मज़दूरों को सिर्फ़ दो केटेगरी में काम कराया जा रहा है। आठ घंटे के सैलरी में 12 घण्टे काम लिया जाता है। प्रबंधन के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने वाले मज़दूरों को किसी न किसी बहाने काम से बाहर कर दिया जा रहा है। इसलिए झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के नगर परिषद अध्यक्ष पवन कुमार महतो और महिला मोर्चा अध्यक्ष जयन्ती दे...