रामगढ़, अगस्त 27 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। दयाल स्टील प्रबंधन और भारतीय क्रांतिकारी मजदूर संघ प्रतिनिधिमंडल के बीच मंगलवार को त्रिपक्षीय वार्ता हुई। इस दौरान मजदूरों की समस्या पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बीकेएमएस ने मजदूरों की बुनियादी और मूलभूत मांगों को प्रबंधन के समक्ष जोरदार तरीके से रखा। इसमें सभी मजदूरों के लिए गेट पास, पहचान पत्र, न्यूनतम मजदूरी, रिटायरमेंट सुविधा और सुरक्षा उपकरणों की मांग प्रमुख थी। नए मजदूरों को रविवार की छुट्टी सहित अवकाश दिलाने की बात कही गई। साथ ही कार्य अवधि के अनुरूप वेतन देना सुनिश्चित करना होगा। इस पर दयाल स्टील प्रबंधन ने 4 सितंबर तक सभी कामगारों का पहचान पत्र निर्गत करने, उच्च अधिकारियों से बात कर न्यूनतम मजदूरी सुनिश्चित करने की बात कही। साथ ही फैक्ट्री प्रबंधन ने 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होने वाले 2...