फरीदाबाद, जून 3 -- फरीदाबाद। दयालबाग से 30 मई को एक व्यक्ति ने बुढ़ापे का सहारा बनाने के लिए सात वर्षीय एक बच्चे को अगवा कर लिया। क्राइम ब्रांच एनआईटी और सूरजकुंड थाना की पुलिस ने बच्चे को सकुशल यूपी के लखनऊ से ढूंढ़कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मूलरूप से बिहार के गोपालगंज स्थित गांव उतलबनकटी निवासी कुशमिला देवी परिवार के साथ लक्कड़पुर में रहती है। 30 मई को कुशमिला देवी ने दयालबाग पुलिस चौकी को शिकायत में बताया कि उसके तीन बेटे और एक बेटी है। 29 मई को सुबह वह बच्चों को घर पर छोड़कर काम करने के लिए गई थी। शाम को लौटते वक्त उसका सात वर्षीय बेटा विजय घर पर नहीं मिला। उसने बेटे के अगवा होने की आशंका जाहिर की। शिकायत मिलते ही पुलिस तुरंत मुकदमा दर्जकर जांच शुरू दी और आसपास लगे करीब 70 सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खं...