फरीदाबाद, जुलाई 15 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम की ओर से सूरजकुंड स्थित दयालपुर गांव में अवैध निर्माण के खिलाफ सख्ती दिखाते दो से तीन मकानों की चौथी मंजिल पर तोड़फोड़ अभियान चलाया। निगम अधिकारियों के अनुसार, शहर में तीन मंजिल तक निर्माण की अनुमति है, जबकि चौथी मंजिल बनाना पूरी तरह से अवैध माना जाता है। बावजूद इसके, कुछ बिल्डरों और मकान मालिकों द्वारा नियमों को नजरअंदाज कर चौथी मंजिल का निर्माण किया जा रहा है। नगर निगम को दयालपुर क्षेत्र में कुछ इमारतों की चौथी मंजिल बनने की सूचना मिली थी। सूचना पर कार्रवाई करते हुए तोड़फोड़ विभाग की टीम मौके पर पहुंची और m अवैध रूप से बनी मंजिल को ध्वस्त कर दिया। तोड़फोड़ की कार्रवाई के दौरान पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो। नगर निगम एसडीओ सुरेन्द्र हुड्...