भागलपुर, अप्रैल 25 -- कहलगांव प्रखंड के अंतिचक थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव में गुरुवार की दोपहर आग लगने से एक दर्जन घर जलकर राख हो गए। वहीं रसलपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत धनौरा गांव में भी आग लगने से दो घर जलकर राख हो गए। दयालपुर गांव के ठाकुर टोला में बच्चे भुट्टा पका रहे थे। इसी क्रम में आग लग गयी। घर के बड़े उसड़ी बहियार में मिर्च को बोने गए हुए थे। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग में नागो ठाकुर, शंकर ठाकुर, महेश ठाकुर, सुखाड़ी ठाकुर समेत एक दर्जन घर पूरी तरह से जलकर राख हो गए। सुबोध ठाकुर के घर में रखे नौ क्विंटल गेहूं, 60 हजार रुपये भी जल गए। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय मंडल ने बताया कि एक दर्जन घर जल गए। आग लगने की सूचना अंचल अधिकारी को दी गई है। वहीं रसलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धनौरा गांव में भी आग लगने से प्रमोद प...