छपरा, नवम्बर 25 -- अपने टेम्पो से सवारी लेकर गोरौली गया था युवक घटना सीवान जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र स्थित गोरौली गांव की बतायी जा रही लहलादपुर, एक संवाददाता। जनता बाजार थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव के युवक 30 वर्षीय युवक अशोक प्रसाद की रहस्यमय परिस्थिति में मौत हो गयी। वह स्वर्गीय रामएकबाल (टमटम वाले) का पुत्र था और पेशे से टेम्पो चालक था। घटना सीवान जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र स्थित गोरौली गांव की बतायी जा रही है। वह रविवार की संध्या करीब सात बजे के आसपास किसी अनहोनी का शिकार हो गया। परिजनों के अनुसार अशोक अपने टेम्पो से सवारी लेकर गोरौली गया था। इस दौरान किस परिस्थिति में उसे गंभीर चोटें पहुंचीं, इसका स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। परिजनों का कहना है कि शरीर पर आए गंभीर चोट के निशान किसी बड़ी घटना की ओर इशारा कर रहे हैं। हालांकि स्थानीय ...