उत्तरकाशी, सितम्बर 6 -- उत्तरकाशी के दयारा बुगयाल में शनिवार को पारंपरिक अढूड़ी उत्सव (बटर फेस्टिवल) का आयोजन किया गया। गत पांच अगस्त को धराली में आई आपदा के चलते दयारा पर्यटन उत्सव समिति की ओर से इस लोक पर्व को सादगी से मनाया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने दयारा बुगयाल पहुंचकर स्थानीय देवी देवताओं की पूजा अर्चना की और एक दूसरे को मक्खन -मट्ठा की होली खेली। उत्तरकाशी के दयारा बुग्याल में प्रति वर्ष भाद्रपद की संक्राति के अवसर पर पारंपरिक अढूड़ी उत्सव (बटर फेस्टिवल) का आयोजन किया जाता है। जिसमें स्थानीय ग्रामीणों सहित देश विदेश के पर्यटक बड़ी संख्या में प्रतिभाग करते हैं। लेकिन गत पांच अगस्त को हर्षिल -धराली में आई भीषण आपदा के चलते ग्रामीणों की ओर से इस पारंपरिक अंढूड़ी उत्सव को 20 दिन बाद शनिवार को सादगी के साथ आयोजित करना पड़ा। तय कार्यक्रम...