कोडरमा, जनवरी 30 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया में बुधवार को वार्षिक खेलकूद का आयोजन हुआ। इस अवसर पर समाजसेवी उदय द्विवेदी, इंटरनेशनल ताइक्वांडो को-ऑर्डिनेटर सह मार्शल आर्ट्स प्रशिक्षक अशोक कुमार बर्णवाल, निवर्तमान प्रिंसिपल डीएवी पब्लिक स्कूल चतरा मनोज कुमार सिंह मौजूद थे। शुरुआत प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह समेत सम्मानित अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। प्राचार्य और अतिथियों ने स्पोर्ट्स ध्वज को फहराया। संचालन ईिशका और मान्या ने किया। प्राचार्य केके सिंह ने कहा कि वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों की शारीरिक दक्षता का आकलन होता है । पूरी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दयानंद सदन विजेता और रामाकृष्ण सदन उप विजेता रहा। प्राचार्य ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने व...