जमशेदपुर, दिसम्बर 23 -- दयानंद पब्लिक स्कूल के प्राइमरी सेक्शन में वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान शिक्षा, खेलकूद और अन्य सह-पाठ्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा समिति के चेयरमैन ज्ञान तनेजा और वाइस चेयरमैन राजीव तलवार रहे। इस अवसर पर टॉड्स गार्डन के निदेशक बीरेंद्र प्रसाद, किड्जी के निदेशक किसलय कुमार, किड्स वर्ल्ड के निदेशक शंकर लाल सहित अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे। अतिथियों ने बच्चों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए उन्हें निरंतर मेहनत और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...