रांची, नवम्बर 14 -- रांची। दयानंद पब्लिक स्कूल, पुंदाग में बाल दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने गीत, भाषण और नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। प्राचार्य हेमंत कुमार सिंह ने कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य हैं, और उनके सर्वांगीण विकास के बिना सशक्त भारत की कल्पना संभव नहीं है। निदेशक डॉ एनके सिंह ने कहा कि जीवन में सफलता के लिए शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों का होना आवश्यक है। सचिव रूबी सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर सुदर्शन पांडेय, प्रबंधक बिपिन तिवारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...