जमशेदपुर, जुलाई 15 -- दयानंद पब्लिक स्कूल सक्ची में येलो डे मनाया गया। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने खूबसूरत पीले रंग के परिधानों में सजे-धजे और खुशमिजाज लग रहे थे और उनकी खिलखिलाती मुस्कान ने पूरे स्कूल को जगमगा दिया।कार्यक्रम में पीले रंग की वस्तुओं, जैसे सूरज, आम, अनानास, सूरजमुखी, जिराफ़ आदि का परिचय दिया। बच्चों ने इस दौरान अपनी पसंदीदा पीली चीज़ों के बारे में बात की। इसके बाद सामूहिक गतिविधि का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने समूहों में खड़े होकर वृत्त, त्रिकोण और वर्ग जैसी विभिन्न आकृतियों की आकृतियां बनाईं। इस गतिविधि ने न केवल आकृतियों के बारे में उनकी समझ को मज़बूत किया, बल्कि टीम वर्क और समन्वय को भी प्रोत्साहित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...