जमशेदपुर, जुलाई 11 -- दयानंद पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को अल्बर्ट बैरो मेमोरियल अखिल भारतीय अंतर-विद्यालय रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जमशेदपुर के प्रमुख विद्यालयों के कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह प्रतियोगिता प्रख्यात शिक्षाविद्, सीआईएससीई के प्रथम सचिव और पूर्व सांसद अल्बर्ट बैरो की स्मृति में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में रचनात्मक सोच, मौलिकता और सशक्त अभिव्यक्ति की कला को बढ़ावा देना है। इस पहल के माध्यम से, भारतीय विद्यालय प्रमाणपत्र परीक्षा परिषद गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने और शिक्षण-अधिगम प्रक्रियाओं में नवीन उपाय अपनाकर अपनी प्रतिबद्धता की विरासत को जारी रखे हुए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...