जमशेदपुर, अक्टूबर 8 -- जमशेदपुर। साकची स्थित दयानंद पब्लिक स्कूल के तीन विद्यार्थियों ने सीआईएससीई द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामेंट में रजत पदक हासिल कर अपने स्कूल का नाम राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा किया है। प्रिंसिपल स्वर्णा मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय टूर्नामेंट में 12वीं कक्षा के सागर झा और उमंग ने 11वीं कक्षा के अमित राज के साथ मिलकर रजत पदक जीता, जो हरिद्वार में आयोजित हुआ था। इसके अलावा सागर झा और अमित राज को स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) गेम्स के लिए चुना गया है, जो एक उल्लेखनीय उपलब्धि है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...