जमशेदपुर, जुलाई 21 -- जमशेदपुर। दयानंद पब्लिक स्कूल के कक्षा 9 के छात्र नेहल प्रसाद ने पटना में आयोजित सीआईएससीई क्षेत्रीय कराटे टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीत कर स्कूल का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही नेहल ने सीआईएससीई राष्ट्रीय स्तरीय कराटे चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जहां वे बिहार और झारखंड क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे।नेहल की यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत और उनके प्रशिक्षकों, शिक्षकों और अभिभावकों के सहयोग से संभव हो पाया है।इधर, गुलमोहर स्कूल में आयोजित सीआईएससीई क्षेत्रीय योग प्रतियोगिता में दयानंद पब्लिक स्कूल के तीन छात्रों ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। इनमें सिद्धार्थ सोना (कक्षा 8), सार्थक (कक्षा 9), शैल (कक्षा 9)का नाम शामिल है। इसी तरह जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित सीआईएससीई जोनल एथलेटिक मीट में स्कूल के छात...