मुरादाबाद, जून 21 -- दयानंद डिग्री कॉलेज मुरादाबाद में प्राचार्या प्रोफेसर सीमा रानी के निर्देशन में शारीरिक शिक्षा एवं एन.एस.एस के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में सात दिवसीय योग शिविर संचालित किया गया। सभागार में प्रधानमंत्री मोदी का लाइव प्रसारण सभी स्टाफ व छात्राओं द्वारा देखा गया। इसके पश्चात खुले मैदान में प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक इंडियन योग एसोसिएशन के सचिव अमित गर्ग द्वारा व कुमारी आराध्या द्वारा योग कराया गया ,जिसमें कई आसान जैसे भुजंगासन,शशांकासन, शलभासन और भ्रामरी व शीतली प्राणायाम सम्मिलित थे। उसके बाद विश्व कीर्तिमान स्थापित करने हेतु 'सूर्य नमस्कार योग मुद्रा ' कार्यक्रम प्रातः 8:00 बजे से 8:10 तक सूर्य नमस्कार किया गया, जिसमें गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के कुलसचिव गिरीश कुमार द्व...