मुरादाबाद, सितम्बर 23 -- शारदीय नवरात्र चल रहे हैं। नगर निगम पूरे महानगर में विशेष साफ-सफाई अभियान चला रहा है। मंगलवार सुबह नगरायुक्त निरीक्षण के लिए निकले तो दयानंद डिग्री कालेज के पास नालियों में गोबर बहाया जा रहा था। बात करने पर पला चला कि कुछ डेयरी संचालकों ने नियम विरुद्ध यह कार्य किया है। नगर आयुक्त के निर्देश पर क्षेत्रीय सफाई इंस्पेक्टर व प्रवर्तन दल की टीम मौके पर पहुंची। क्षेत्रीय पांच डेयरी संचालकों के खिलाफ 21 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि नालियों में गोबर बहाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लिहाजा डेयरी संचालक सावधान हो जाएं। लालबाग काली माता मंदिर के पास भी खुलेआम बहता है नालियों में गोबर मुरादाबाद। लाल बाग काली माता मंदिर के आसपास रहने वाले लोग नालियों में गोबर बहाए जाने से...