रांची, मई 21 -- मांडर, प्रतिनिधि। दयानंद आर्य विद्या पब्लिक स्कूल, मांडर में मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड में 12वीं और 10वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले बच्चों को मोमेंटो और मेडल देकर सम्मानित किया गया। अतिथि के तौर पर मौजूद मांडर की पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर, मांडर थाना प्रभारी राहुल, शिक्षाविद डॉ डीएन सिंह, राजू सिंह, विद्यालय के निदेशक डॉ राजेश दत्त तथा विद्यालय की सेक्रेट्री अर्चना मैडम द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत शॉल और पौधा देकर किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक डॉ राजेश दत्त ने कहा कि सीबीएसई बोर्ड में विद्यालय के टॉपर बच्चे आदित्य आर्यन चौबे 12वीं में 95% और विवेक कुमार सिंह 10वीं में 96% अंक प्राप्त किया गया। वहीं आदित्य आर्यन चौबे ने ज...