जयपुर, नवम्बर 4 -- जयपुर की सड़कों पर सोमवार की सुबह एक खौफनाक मंजर बन गई जब हरमाड़ा इलाके में दौड़ता एक बेकाबू डंपर मौत का पहिया बनकर लोगों को रौंदता चला गया। करीब 5 किलोमीटर तक तेज रफ्तार में बेतहाशा भागते इस डंपर ने 14 लोगों की जान ले ली और 35 से ज्यादा को घायल कर दिया। सड़क पर खून से सने कपड़े, टूटे चप्पल और चीखते लोग. सबकुछ उस भयानक सुबह की दास्तान कह रहे थे। इस हादसे ने न केवल शहर को झकझोर दिया, बल्कि पूरे राजस्थान को गम में डुबो दिया। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिस रास्ते से डंपर गुजरा, वहां हर तरफ चीख-पुकार और भगदड़ मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कई लोग तो यह समझ ही नहीं पाए कि अचानक क्या हुआ- कुछ सेकंड में सड़क पर चारों तरफ लाशें और घायल लोग बिखरे पड़े थे। डंपर के पीछे लिखी पंक्तियाँ - "दम है तो प...