नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- Adani Power stock: अडानी ग्रुप की कंपनी-अडानी पावर लिमिटेड को लेकर ब्रोकरेज बुलिश नजर आ रहे हैं। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म इनक्रेड ने इस शेयर पर 'एड' रेटिंग बरकरार रखी है। इसके साथ ही ब्रोकरेज ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस भी तय किया है। बता दें कि वर्तमान में अडानी पावर के शेयर 608.90 रुपये पर हैं।शेयर का टारगेट प्राइस अडानी पावर के शेयर का टारगेट प्राइस 649 रुपये है। सितंबर 2024 में शेयर 681.30 रुपये तक पहुंचा था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी था। इस लिहाज से नया टारगेट प्राइस शेयर के 52 वीक हाई से कम है। नवंबर 2024 में शेयर 430.85 रुपये के निचले स्तर पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।क्या कहा ब्रोकरेज ने? ब्रोकरेज इनक्रेड ने अपने नोट में लिखा है कि अडानी पावर ने 3.2 गीगावाट की नई तापीय क्षमता के लिए लेटर्स ऑफ अवार्ड...