हजारीबाग, फरवरी 17 -- एक समय था जब फोटोग्राफी और फोटोग्राफरों का बहुत महत्व था। महत्व आज भी है पर यह रोजगार के लिए बहुत फायदेमंद नहीं रहा। पहले लोग अपने अच्छे पल को कैमरा में कैद करके रखते थे। डिजिटल इंडिया के बाद सीधे तौर पर स्टील फोटोग्राफी पर असर पर हुआ। स्टील कैमरा ने हमलोगों से विदा ले लिया। अब हर हाथ में एक एंड्राइड मोबाइल है। जिससे लोग अब हर पल की तस्वीर अपने मोबाइल में रख सकते हैं। मोबाइल फोन आने से भी फोटोग्राफरों के धंधे को काफी असर पड़ा है। पहले लोग जन्मदिन, छट्ठी, बारात, पूजा आदि में फोटोग्राफर को बुलाकर फोटो खिंचवाकर और साफ करवा कर रखे थे। लेकिन मोबाइल आने के बाद से अब लोग छोटे-मोटे फंक्शन में अपने ही मोबाइल से फोटो खींच और वीडियो खींचकर रख लेते हैं जिससे फोटोग्राफी धंधे में काफी असर पड़ा है। फोटोग्राफी संगठन के लोगों ने बताय...