गोंडा, सितम्बर 19 -- कटरा बाजार, संवाददाता। सोमवार संदिग्ध परिस्थितियों में 22 वर्षीय नवविवाहिता की मौत के मामले में नया मोड़ आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती की मौत दम घुटने से होने की पुष्टि हुई है। विवाहिता के परिजनों ने ससुरालीजनों पर उसी दिन दहेज हत्या करने का आरोप लगाया था। थानाक्षेत्र के लदईपट्टी रायपुर फकीर गांव निवासी नकछेद तिवारी ने बताया था कि उन्होंने चार माह पूर्व 28 मई को अपनी बेटी प्रियंका की शादी अशोकपुर निवासी श्यामू के साथ किया था। शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए उनकी बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे। सोमवार को उन्हें सूचना मिली कि उनकी लड़की की मौत हो गई है। निरीक्षक अपराध रमाशंकर राय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती की दम घुटने से मौत होने की पुष्टि हुई है। विवाहिता के शरीर पर सात जगह चोट के निशान पा...