गाजीपुर, दिसम्बर 26 -- रेवतीपुर। संदिग्ध परिस्थितियों में गंगा किनारे मृत मिली डॉल्फिन (नर) की पोस्टमार्टम रिपोर्ट शुक्रवार को सामने आ गई। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार डॉल्फिन की मौत दम घुटने से हुई है। रिपोर्ट आने के बावजूद यह मामला अब भी हाईप्रोफाइल बना हुआ है और वन विभाग इसकी हर पहलू से गहन जांच कर रहा है। अधिकारियों का कहना है कि कुछ संदिग्धों को चिन्हित किया गया है और उनकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। जांच टीमों को पूरे मामले के खुलासे के लिए 30 दिन का समय दिया गया है। उल्लेखनीय है कि करीब पांच फीट लंबी और लगभग 150 किलो वजनी नर गंगा डॉल्फिन बीते मंगलवार की दोपहर कालूपुर गंगा तट के पास मृत अवस्था में पाई गई थी। उसी दिन देर रात डिप्टी सीवीओ सर्वेश कुमार के नेतृत्व में तीन सदस्यीय चिकित्सकों की टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों की निगर...