संभल, जनवरी 11 -- असमोली थाना क्षेत्र के गांव चंदवार की मढैंया निवासी दो लोगों की उत्तराखंड में हुई दर्दनाक मौत से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई। गांव निवासी इरफान (33 वर्ष) और इकरार (32 वर्ष) शनिवार शाम लोडर लेकर उत्तराखंड के काशीपुर गए थे। रात के समय पीरूमदारा क्षेत्र में क्रेशर पर ठंड से बचने के लिए दोनों लोडर के केबिन में हीटर जलाकर सो गए। बंद केबिन में जहरीली गैस भरने से दम घुट गया और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। रविवार को हल्द्वानी पुलिस से सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। खबर मिलते ही परिजन और रिश्तेदार हल्द्वानी के लिए रवाना हो गए। इरफान की पत्नी साईमीन और इकरार की पत्नी कल्लो का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि दोनों युवक कई वर्षों से एक साथ काम कर परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। जैसे ही हादसे की सूचना गांव पह...