गोरखपुर, जून 20 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। पति-पत्नी के बीच विवाद ने ऐसा तूल पकड़ा कि उनके परिजनों ने आपस में मारपीट कर ली। महिला ने ससुर, जेठ और दो देवर पर खुद को और भाइयों को मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। वहीं ससुर निर्मल निषाद ने बहू के पिता और उसके दो भाइयों पर घर पर चढ़ कर उनकों और उनके दोनों बेटों को मारने का आरोप लगाया है। दोनों पक्षों की तहरीर पर एम्स पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। एम्स थाना क्षेत्र के भगता गांव निवासी निशा ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात 9 बजे के करीब पति गामा निषाद से विवाद के बाद मायके जाने के लिए भाइयों को फोन करके बुलाया था। जब उनके भाई और पिता उसे ले जाने के लिए आए तो ससुर निर्मल निषाद, जेठ रामा, देवर श्यामा और चचेरे देवर विनोद ने उन्हें और उनके भाई विशाल और छोटू उर्फ विजय को पीट द...