गोरखपुर, फरवरी 25 -- गोरखपुर। रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के आजादनगर चौकी क्षेत्र अन्तर्गत फुलवरिया काली मंदिर के पास एक मकान से चोर लाखों के गहने व अन्य सामान समेट ले गए। चोरी की जानकारी के बाद परिवार ने पुलिस को तहरीर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच कर सबूत इकट्ठा किया। तहरीर में त्रयम्बक सिंह ने बताया कि एक सप्ताह पहले वह परिवार के साथ निकट के रिश्तेदार के घर गए थे। मकान पर ताला बंद था। मंगलवार को सुबह दस बजे घर पहुंचा, तो मेन गेट का ताला टूटा मिला। अंदर जाने पर कमरे में सारा सामान और कपड़े बिखरे हुए थे। ऑलमारी के लॉकर से गहने और नकद गायब था। त्रयम्बक के अनुसार, 25 हजार रुपये कैश और सात से आठ लाख रुपये के गहने चोर समेट ले गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...