अंबेडकर नगर, अगस्त 18 -- इंदईपुर, संवाददाता। बसखारी थाना क्षेत्र के हरैया में एक युवक को दंपति व उसके बेटे ने पीट पीट कर मरणासन्न कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज, धमकी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बसखारी थाना के बसहियां निवासी संतोष पुत्र आसाराम पहले मसड़ा बाजार में प्रवेश मौर्य निवासी हरैया के बैंक का मिनी ब्रांच संचालित कर रहा था। इस बीच संतोष कमाने के लिए हरियाणा शहर गया था। बीते नौ अगस्त को प्रवेश मौर्य ने षड्यंत्र के तहत ब्रांच चलाने के लिए संतोष को वापस बुलाया। संतोष, प्रवेश के घर पहुंचा तो आरोप है कि प्रवेश मौर्य की पत्नी विनीता ने संतोष को मिनी ब्रांच चलाने के लिए 65000 रुपए और तिजोरी की चाबी दी। इसके बाद प्रवेश मौर्य, विनीता और उसका लड़का आय...