सीवान, दिसम्बर 9 -- सीवान/गुठनी, एक संवाददाता। जिले के गुठनी थाना क्षेत्र अंतर्गत चिताखाल पंचायत के दमोदर गांव में बिजली कंपनी की टीम ने छापेमारी कर बिजली चोरी के दो मामलों का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान दो लोगों को अवैध रूप से बिजली का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया। दोनों पर कुल 26 हजार चार सौ 71 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया गया है। गुठनी बिजली कंपनी के जेई अविनाश कुमार ने बताया कि दमोदर गांव में बिजली चोरी की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद टीम गठित कर छापेमारी की गई। छापेमारी टीम में मानवबल ब्रजेन्द्र कुमार मिश्रा, मुकेश कुमार व अरुण कुमार शामिल थे। बिजली कंपनी ने स्पष्ट किया है कि जिले में बिजली चोरी पर सख्ती बरती जा रही है। विद्युत कार्यपालक अभियंता रौशन कुमार के निर्देश पर पूरे...