हल्द्वानी, नवम्बर 29 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल के निर्देश पर शनिवार को अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र नेगी और एसडीएम राहुल शाह ने जवाहर ज्योति, दमुवाढूंगा क्षेत्र में लोगों को भूमिधरी के अधिकार के लिए चल रही रिकॉर्ड आपरेशन्स की कार्यवाही का स्थलीय निरीक्षण किया। एडीएम नेगी ने राजस्व विभाग के कार्मिकों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में सर्वे का कार्य समय से पूरा किया जाए। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वन विभाग क्षेत्र में सीमा-निर्धारण का कार्य कर रहा है। एडीएम ने इसे प्राथमिकता व समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने डीएफओ रामनगर से भी वार्ता कर पर्याप्त जनशक्ति, सर्वेयर तथा तकनीकी टीम उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। जिससे सीमा निर्धारण कार्य में और तेजी लाई जा सके। उन्होंने वन विभाग तथा सर्वे नायब तहसीलदार...