हल्द्वानी, अक्टूबर 4 -- हल्द्वानी। दमुवाढूंगा क्षेत्र में नालियों में गोबर बहाने की शिकायत पर शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान ने मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने गोशाला संचालिका को लापरवाही बरतने पर चेतावनी देते हुए निगम अधिकारियों को नोटिस भेजने के निर्देश दिए। दमुवाढूंगा क्षेत्र के लोगों ने पिछले दिनों डीएम को एक शिकायती पत्र भेजा था। स्थानीय लोगों का कहना था कि क्षेत्र की एक गोशाला संचालिका मवेशियों का गोबर नालियों में बहा देती है, जिस कारण कई दफा टूटी पेयजल लाइनों से गंदगी घरों तक पहुंच रही है। मामले को गंभीरता से लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान ने दमुवाढूंगा पहुंचकर गोशाला संचालिका को गंदगी दोबारा नाली में बहाने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...