हल्द्वानी, जून 9 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। दमुवाढूंगा क्षेत्र की खाली पड़ी जमीनों पर सरकारी कब्जे की कवायद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से मुलाकात कर विरोध जताया। इस दौरान हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष गोविन्द सिंह बिष्ट एवं दमुवाढूंगा के वरिष्ठ नागरिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कमिश्नर को ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि वर्ष 2016 में दमुवाढूंगा क्षेत्र को बंदोबस्ती राजस्व ग्राम घोषित किया गया था। शासनादेश के अनुसार यहां पारंपरिक रूप से निवास कर रहे नागरिकों को भूमिधरी अधिकार दिए जाने थे, परंतु वर्तमान प्रशासन द्वारा उन्हीं निवासियों की भूमि को अवैध घोषित कर उन्हें डराने, धमकाने और बेदखल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। यह कृत्य न...