हल्द्वानी, अप्रैल 29 -- हल्द्वानी, संवाददाता। दमुवाढूंगा क्षेत्र के वार्ड 35, 36 और 37 में भवन कर लगाए जाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मंगलवार को नगर निगम में मेयर गजराज सिंह बिष्ट को प्रस्ताव सौंपा। भवन कर से क्षेत्र में बुनियादी सुविधाएं जैसे सड़क, सीवेज, पार्क और स्ट्रीट लाइटें सुदृढ़ होंगी। यह क्षेत्रवासियों को लंबे समय से चली आ रही असुविधाओं से निजात दिलाएगा। पूर्व प्रधान महेश जोशी के नेतृत्व में विजय कुमार उर्फ पप्पू प्रधान, हृदयेश कुमार, कैलाश चंद्र, पन राम, भुवन आर्य, भरत वल्दिया, पंकज अधिकारी, गोधन बिष्ट, दीपक कुमार समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक महापौर से मिलने पहुंचे। सभी ने एक सुर में कहा कि भवन कर से राजस्व बढ़ेगा और सुविधाओं के विकास की राह खुलेगी। मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि प्रस्ताव...