सीतामढ़ी, जुलाई 9 -- सीतामढ़ी। सावन महीना शुरू होने में दो दिन ही शेष है। लेकिन सावन महीना को लेकर जिले के शिव भक्तों में उमंग और आस्था की लहर दौड़ गई है। जिले के बेलसंड प्रखंड स्थित दमामी धाम बाबा ईशान नाथ शिव मंदिर शिव मंदिर सहित प्रसिद्ध हलेश्वर स्थान व नागेश्वर स्थान मंदिर में सावन महोत्सव की तैयारी शुरू कर दी गई है। वर्षों से आस्था का प्रमुख केंद्र रहे बाबा ईशान नाथ शिव मंदिर में हर वर्ष सावन में हजारों श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं। इस वर्ष भी दमामी धाम शिव मंदिर की सजावट को खास बनाने के लिए मंदिर कमेटी कार्य कर रही है। महंत चितरंजन गिरी व बाबा के भक्त डॉ लोकेश शरण ने बताया कि मंदिर के हर कोने को सजाया जाएगा। जो एक अलग दिव्यता का अहसास दिलाएगी। चितरंजन गिरी ने बताया कि इस वर्ष मंदिर की सजावट और लाइटिंग पर विशेष ध्यान दिया गया ...