हापुड़, अगस्त 2 -- हापुड़ संवाददाता। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के एक गांव निवासी वृद्ध ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें दमाद पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर घर से निकलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के ग्राम असौड़ा निवासी 82 वर्षीय वृद्ध ईश्वर दयाल ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि उसका दामाद ग्राम सालकपुर फरुखनगर थाना मुरादनगर जिला गाजियबाद निवासी सोनू आए दिन उसके साथ मारपीट करता है। मारपीट करने के साथ साथ पीड़ित को जान से मारने की धमकी देता है। आरोपी ने पीड़ित को घर से निकाल दिया। पीडित ने पुलिस को बताया कि उसके पास रहने के लिए कोई घर नही है और वह दर दर भटक रहा हैं। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गुहार लगाई। थाना प्रभारी हापुड़ देह...