जहानाबाद, जुलाई 13 -- काको , निज संवाददाता। काको थाना क्षेत्र के भेलावर ओपी अंतर्गत धर्मपुर गांव में गोवा के दमन से भगाकर लाई गई एक नाबालिग लड़की को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। भेलावर ओपी की तत्पर कार्रवाई के चलते लड़की को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया, जबकि आरोपी युवक मौके से फरार हो गया है। मामला पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, धर्मपुर गांव निवासी एक युवक दमन (गोवा) में कार्यरत था। वहीं उसकी मुलाकात एक नाबालिग लड़की से हुई और वह उसे बहला-फुसलाकर अपने गांव ले आया। युवक के लड़की को गांव लाने की खबर फैलते ही पूरे इलाके में हलचल मच गई। सूचना मिलते ही भेलावर ओपी प्रभारी दुर्गानंद मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धर्मपुर गांव में छापेमारी की और लड़की को सुरक्षित बरामद कर लिया। प्रभा...