बक्सर, अगस्त 5 -- पेज 5, जीविका दीदियों और कैडरों के शोषण के खिलाफ आवाज उठाने पर ऐपवा नेत्री पर मुकदमा डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। जीविका कैडरों और जीविका दीदियों के शोषण के खिलाफ आवाज उठाने वाली ऐपवा की जिला सह-सचिव और भाकपा माले की नेत्री पूजा कुमारी के पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई की भाकपा-माले के जिला सचिव नवीन कुमार ने कड़ी शब्दों में निंदा की है। जिला सचिव ने कहा कि डुमरांव प्रखण्ड में जीविका परियोजना में कार्यरत जीविका दीदियों और कैडरों का लंबे समय से शोषण किया जा रहा है। अन्याय के खिलाफ पूजा कुमारी ने जीविका दीदियों और कैडरों को संगठित कर उनके अधिकारों के लिए संघर्ष किया। इसके जवाब में पूजा कुमारी के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कर संघर्ष को दबाने का प्रयास किया गया है। भाकपा माले इस दमनकारी कदमों की कठोर निंदा करती है। उन्होंन...