मेरठ, अप्रैल 28 -- भावनपुर। गांव अब्दुलापुर निवासी इमरान के घर पर दमन-दीव पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से रविवार रात छापा मारते हुए चोरी के आरोपी के साथ चोरी का माल बरामद कर साथ ले गई। दमन और दीव के थाना नानी दमन क्षेत्र के संगियां शेरी माछीवाड़ निवासी राधा बेन रतिलाल टंडन के घर पर दो जनवरी को अब्दुलापुर निवासी इमरान ने तीन सा​थियों की मदद से 15 तोले सोने के आभूषण और डेढ़ लाख रुपये चोरी किए थे। पुलिस जांच में इमरान अब्दुलापुर मेरठ का नाम सामने आया। रविवार रात दमन और दीव पुलिस ने अब्दुलापुर में छापा मारते हुए आरोपी इमरान को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के घर से चोरी का कुछ माल भी बरामद किया। पुलिस आरोपी इमरान को माल के साथ रात करीब एक बजे साथ लेकर वापस रवाना हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...