मिर्जापुर, जून 28 -- मिर्जापुर, संवाददाता। बिजली कंपनियों के निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति का शनिवार को भी नगर के फतहा स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने पॉवर कॉर्पोरेशन में निजीकरण के लिए कथित तौर पर आपातकाल लगाने का विरोध किया। उधर नेशनल कोऑर्डिनेशन कमिटी आफ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एंड इंजीनियर्स ने उत्पीड़न के विरोध में चेतावनी दी है। साथ ही विद्युत कर्मचारियों विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा ने सड़क पर आने की चेतावनी दी है। बिजली के निजीकरण की प्रक्रिया और दमनकारी रवैया के विरोध में आगामी दो जुलाई को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन करने की रणनीति बनाई। नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एंड इंजीनियर्स ने कहा है कि निजीकरण के विरोध में लोकतांत्...