फतेहपुर, जुलाई 15 -- फतेहपुर। सावन माह में पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में व्याप्त गंदगी की ओर शासन का ध्यान आकर्षित कराने में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सहित वाराणसी के जिला व शहर अध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज कराने का आरोप कांग्रेसियों ने लगाया। कांग्रेसियों ने सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर फर्जी मुकदमें को वापस लिए जाने की मांग की है। शहर अध्यक्ष आरिफ गुड्डा के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में व जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी के नेतृत्व में बिंदकी तहसील में विरोध प्रदर्शन किया गया। नारेबाजी करते हुए कांग्रेसियों ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। कांग्रेसजनों का कहना था कि काशी लोगो की अटूट आस्था का केंद्र है। जहां सावन के माह में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है लेकिन लोगो की आस्था की अनदेखी कर यहां...