नई दिल्ली, जून 27 -- चलते-फिरते गाने सुनने के शौकीन है, लेकिन कानों में बड्स नहीं लगाना चाहते, तो इनबेस का नया स्पीकर आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। इनबेस ने भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर के तौर पर टॉर्क को लॉन्च कर दिया है। इसका साइज बेहद छोटा है और इसे टांग कर कहीं भी आसानी से ले जा सकते हैं। कॉम्पैक्ट साइज होने की वजह से आसानी से बैग में आ जाता है। इसमें ट्रैवल फ्रेंडली डिजाइन दिया गया है और इसकी बॉडी में लूप भी लगा है, जिससे आप इसे कहीं भी लटका सकते हैं या टांग सकते हैं। इसकी कीमत 900 रुपये से भी कम है। चलिए एक नजर डालते हैं इसकी कीमत और खासियत पर.स्पीकर में 8W का साउंड मिलेगा यह छोटू स्पीकर 8W साउंड आउटपुट देता है। कंपनी का कहना है कि छोटा होने के बावजूद इसमें क्रिस्टल क्लियर साउंड और डीप बास मिलता है। इसक...