नई दिल्ली, अप्रैल 18 -- पिछले साल आए CMF Phone 1 के बाद अब नथिंग अपने सब-ब्रांड CMF के तहत CMF Phone 2 Pro को 28 अप्रैल को लॉन्च करने वाला है। अब इस फोन के लॉन्च से पहले कंपनी ने इसकी बैक कैमरा डिटेल्स को कन्फर्म कर दिया है। आज आए एक लेटेस्ट टीज़र में हैंडसेट के रियर कैमरा यूनिट को दिखाया गया है। CMF Phone 2 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम होने की पुष्टि की गई है, जिसमें टेलीफ़ोटो सेंसर और अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है। बताते चलें कि CMF Phone 1 में डुअल रियर कैमरा यूनिट दी गई थी। इसके साथ ही CMF Phone 2 Pro में मिलने वाले चिपसेट की डिटेल्स भी कन्फर्म हो गई है। Phone 2 Pro में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 प्रो चिपसेट होगा। CMF Phone 2 Pro की कैमरा डिटेल्स का हुआ खुलासा CMF बाय Nothing ने X (पूर्व में Twitter) के आधिकारिक टीज़र से CMF Phone 2 Pr...