गुड़गांव, दिसम्बर 19 -- सोहना। हरियाणा टूरिज्म निगम 31 दिसंबर की रात को पर्यटकों के लिए यादगार बनवाने के लिए तैयार है। इसके लिए सोहना में अरावली पहाड़ी की गोद में बने बारबेट और दमदमा झील किनारे सारस पर्यटन स्थल पर तैयारियां शुरू हो गई है। यहां आने वाले पर्यटक 31 दिसंबर और एक जनवरी को न सिर्फ ठहर सकेंगे बल्कि वह इस दौरान झील में नौकायान का आनंद भी ले सकेंगे। झील के तीन तरफ हरियाली से भरपुर अरावली पहाड़ी से ऊपर निकलने वाला सुबह का सूरज का दृश्य देखने लायक होता है। रात के समय में कोहरा होने से तो अगली सुबह की ठंड शिमला जैसी सर्दी का अहसास कराती है। वहीं, सोहना में अरावली पहाड़ी के ऊपर बना बारबेट कॉम्पलेक्स से 70 हजार की आबादी वाले शहर की रात के अंधेरे में चमक किसी भी पहाड़ी क्षेत्र से सुन्दरता में कम नहीं होती। रात के समय में पर्यटन स्थल से धरात...