गुड़गांव, अप्रैल 25 -- सोहना,संवाददाता। दमदमा चौक को जाम मुक्त बनाने के लिए पुलिस प्रशासन हर संभव जल्द से जल्द प्रयास करेगा। चौक पर ट्रैफिक पुलिस के तीन जवानों को तैनात किया गया है। शहर के दमदमा चौक पर लगने वाले जाम से परेशान शहरवासियों ने गुरुग्राम डीसीपी साउथ हितेश यादव से एक बैठक के दौरान की। हितेश यादव गुरुवार को स्थानीय सदर थाना में सदभावना बैठक में भाग लेने के लिए आए थे। मोहनलाल सैनी ने उक्त समस्या को डीसीपी के सामने रखते हुए चौक को जमा मुक्त बनाएं जाने की मांग की थी। सतबीर पहलवान ने बताया कि एलिवेटेड मार्ग पर चुंगी एक के समीप कट देने से चौक पर आने वाले वाहनों की संख्या में कमी आएगी। उन्होने बताया कि चौक पर जाम सबसे ज्यादा कॉलेज, यूनिवर्सिटी और स्कूल बसो से होता है। सुबह 6 से 8 तथा दोपहर 12 से 2 बजे के बीच विद्यार्थियों की बसे आती ह...