जयपुर, अक्टूबर 23 -- राजस्थान में दीपावली के बाद से बढ़े वायु प्रदूषण के बीच आखिरकार मौसम ने राहत दी है। भाई दूज से ठीक पहले बुधवार को राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई, जिससे जयपुर और उदयपुर की हवा में बड़ा सुधार देखने को मिला। पिछले एक हफ्ते से लगातार बढ़ते एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ने लोगों की चिंता बढ़ा दी थी, लेकिन अब वायुमंडल में नमी बढ़ने और हल्की बूंदाबांदी के कारण हवा की गुणवत्ता सामान्य स्तर पर लौटने लगी है। दीपावली के बाद से राज्य के कई जिलों में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार चिंताजनक बना हुआ था। जयपुर, कोटा, जोधपुर और अजमेर जैसे शहरों में सुबह-शाम AQI 250 से ऊपर जा रहा था, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी। धूल और धुएं की परत से सूरज तक धुंधला दिखाई दे रहा था। लेकिन बुधवार को हुई हल्की वर्षा और हवाओं के बदला...