देवघर, अक्टूबर 15 -- चितरा प्रतिनिधि एसपी माइंस चितरा कोलियरी क्षेत्र स्थित दमगढ़ा कोल परियोजना में आउटसोर्सिंग कंपनी एटीपीएल द्वारा पुराना ओबी डंप हटाने का कार्य माइनिंग रूल्स के अनुरूप नहीं किया जा रहा है। पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी शर्तों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है। परिणामस्वरूप क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है और ग्रामीणों का जीवन प्रभावित हो रहा है। बता दें कि वर्षों पुराना दमगढ़ा ओबी डंप को हटाने एवं ओबी उठाव का काम एटीपीएल आउट सोर्सिंग कंपनी कर रही है, लेकिन डंप में मौजूद बड़े-बड़े मनमाने ढंग गिराकर मिट्टी से दबा दिया जा रहा है। नियम के तहत पेड़ों को काटकर संग्रह करना था और उस लकड़ी को वन विभाग के गोदाम में सुपुर्द करना था। वहीं नजदीक के गांव में प्रदूषण रोकथाम के लिए भी कोई उचित व्यवस्था कंपनी के पास नहीं है। ग...