उन्नाव, अगस्त 11 -- बारासगवर। बीघापुर विकास खंड क्षेत्र के गांव निहालीखेड़ा में प्रतिवर्ष रक्षाबंधन पर होने वाले दंगल में हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, झांसी, कानपुर, लखनऊ, हाथरस, वाराणसी आदि जनपदों के पहलवानों ने कुश्ती में अपने दाव पेंच दिखाए। उत्तराखंड के शावेश पहलवान दंगल केशरी बने। निहालीखेड़ा गांव में आयोजित दंगल में शनिवार शाम दंगल में दूर दूर से आए पहलवानों ने अपने दांव पेंच दिखाए। बीच बीच में बारिश की फुहारों ने खलल भी डाला। दंगल में कुल 53 कुश्तियां हुई। दंगल केशरी की कुश्ती उत्तराखंड के शावेश पहलवान व झांसी के पहलवान श्याम के बीच रोमांचक कुश्ती 35 मिनट चली। शावेश पहलवान ने काटें की टक्कर में श्याम की पटकनी देकर दंगल केशरी की शील्ड पर कब्जा जमाया। मां अन्नपूर्णा दंगल कमेटी ने शावेश को 11 हजार रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कु...